
जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को रील कॉन्टेस्ट द जॉय ऑफ मदरहूड का आयोजन किया गया। वैशाली नगर में नीलकंठ आईवीएफ सेंटर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर की अंकिता शर्मा ने फर्स्ट पोजिशन हासिल की। विनर को बधाई देने के लिए बालिका वधू फेम एक्ट्रेस स्मिता बंसल उनके घर पहुंची। परिवार जनों से मुलाकात की। कार्यक्रम में कॉन्टेस्ट की विनर्स को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की ओर से 90 से ज्यादा रील बनाई गई। इसमें प्रतिभागियों ने मातृत्व के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
विजेता अंकिता शर्मा को पुरस्कार के तौर पर गोल्ड कोइन दिया गया। इस प्रतियोगिता में आकांक्षा नामा और बनी साधनानी ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। नीलकंठ आईवीएफ की निदेशक सीनियर कंसल्टेंट रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एंड फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, डॉ. सिमी सूद ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
नीलकंठ आईवीएफ के साइंटिफिक निदेशक डॉ. आशीष सूद ने कहा कि वर्तमान में इन्फर्टिलिटी की समस्या लगभग 10-14% आबादी को प्रभावित कर रही है और कई कपल्स माता-पिता बनने की खुशी से वंचित हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं और अभियानों के माध्यम से, हम अधिक से अधिक कपल्स के लिए एआरटी जैसी नवीनतम तकनीकों के बारे में जागरूकता पैदा करने की योजना बना रहे हैं। हमारा मानना है कि हर कपल माता-पिता बनने का हकदार है और हमारा लक्ष्य अपने मरीजों को सर्वोत्तम संभव ट्रीटमेंट प्रदान करना है।
Published on:
10 Sept 2023 10:01 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
