
जयपुर। राजस्थान में 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को होगा। REET EXAM के लिए प्रदेश के लगभग 10 लाख अभ्यर्थी दौड़ में हैं। Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) की आेर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
ये है प्रथम आैर द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा का समय
परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में लगभग 2300 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक ली जाएगी, जबकि प्रथम लेवल के लिए परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। आवेदक परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड BSER की REET के लिए आधिकारिक वेबसाइट reetbser.com से डाउनलाेड कर सकते है।
REET 2018 Admit Card इस तरह करें डाउनलाेड
सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser.com लाॅग इन करें।
REET की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक Print Admitcard पर करें।
लिंक खाेलने के बाद यहां अपना फाॅर्म नंबर, नाम, मां का नाम, लेवल आैर जन्मतिथि भरें आैर REET Admit Card डाउनलाेड कर लें।
प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर से जांच
शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने अथवा अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पर लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा शेष परीक्षा केन्द्रों पर भी नियमित अंतराल में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी।
जैमर के लिए मांगी इजाजत
शिक्षा बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रिॉनिक माध्यमों के संचालन को रोकने के लिए जैमर भी लगाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी है। अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय कड़ी निगरानी से होकर गुजरना होगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के अलावा अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र भी लाना होगा। पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी।
Updated on:
03 Feb 2018 01:02 pm
Published on:
03 Feb 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
