15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET-2024 का रिजल्ट आज दोपहर 3.15 बजे, एक साथ जारी होंगे लेवल-1 और लेवल-2 के परिणाम

REET-2024 Result Today : राजस्थान में REET-2024 का रिजल्ट आज दोपहर 3.15 बजे आएगा। लेवल-1 और लेवल-2 के परिणाम एक साथ जारी होंगे। बस करें थोड़ा इंतजार।

less than 1 minute read
Google source verification
REET-2024 Result Today in a Short While Level-1 and Level-2 Results Released Simultaneously

REET-2024 Result Today : राजस्थान में REET-2024 का रिजल्ट आज दोपहर 3.15 बजे आएगा। लेवल-1 और लेवल-2 के परिणाम एक साथ जारी होंगे। बस करें थोड़ा इंतजार। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम गुरुवार को जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा दोपहर 3.15 बजे परिणाम जारी करेंगे।

14 लाख 29 हजार 822 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी

महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि REET-2024 परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 14 लाख 29 हजार 822 थे। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत थे।

31 मार्च थी आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम डेट

REET-2024 परीक्षा राजस्थान के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र पर हुई थी। करीब एक माह पूर्व REET-2024 की आंसर-की जारी कर दी गई थी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 31 मार्च तक अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था।

यह भी पढ़ें :REET-2024 Exam : रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानें

यह भी पढ़ें : रीट परीक्षा 2024 को लेकर बड़ी खबर, जनवरी 2026 से पहले नहीं मिलेंगे राजस्थान के सरकारी स्कूलों को टीचर, जानें कैसे