31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जगन्नाथपुरी में फिर चलेगा बुलडोजर, जेडीए मुक्त कराएगा अपनी जमीन

शिक्षा संकुल से रीट पेपर चुराने के आरोपी कॉर्डिनेटर रामकृपाल मीणा ने भी जगन्नाथपुरी में करीब 4000 वर्ग मीटर खातली भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर रखे थे। कार्रवाई के दौरान इमारत को गिरा दिया गया था। इसके आसपास भी कई लोगों ने खातली भूमि पर कब्जा कर रखा है। उसको भी मुक्त कराया जाएगा।

Google source verification

जयपुर। गोपालपुरा स्थित जगन्नाथपुरी में एक बार फिर जेडीए का बुलडोजर चलेगा। यहां कई लोगों ने खातली भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रखे हैं। जेडीए ने गुरुवार को तीन दिन का नोटिस दिया है। 26 को नोटिस की मियाद पूरी हो जाएगी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि 23 मार्च को कुछ लोगों ने शिकायत की थी। उसके बाद गुरुवार को टीम भेजकर मौका निरीक्षण करवाया गया और नोटिस दिए है। तय समय में अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो जेडीए की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
दरसअल, शिक्षा संकुल से रीट पेपर चुराने के आरोपी कॉर्डिनेटर रामकृपाल मीणा ने भी जगन्नाथपुरी में करीब 4000 वर्ग मीटर खातली भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर रखे थे। कार्रवाई के दौरान इमारत को गिरा दिया गया था।


निर्माण ध्वस्त कर भूले
रामकृपाल मीणा के खिलाफ जेडीए ने एक कदम तो सख्ती से उठाया। लेकिन, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई। प्रवर्तन शाखा और जोन एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर बचने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जमीन का अधिकारी जोन का होता है। वहीं, जोन उपायुक्त नानूराम सैनी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में अभी तक जेडीए ने निर्णय नहीं लिया है। जोन और प्रवर्तन शाखा में से कोई भी प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है।