
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education ) ने रीट परीक्षा के लिए रीट कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोलरूम ( Central Control Room) शुरू कर दिया है जो 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0145-2630436, 2630437, मोबाइल नंबर 7737804808, 7737896808 है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी इन कंट्रोल रूम के अलावा रीट कार्यालय की पर भी सूचना दी जा सकती है। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और एस.डी.एम. कार्यालय में 25 और 26 सितम्बर को कंट्रोल रूम काम करेंगे।
बोर्ड ने ऐसे अभ्यार्थी जिनके प्रवेश पत्र में यदि कोई त्रुटि रह गई है वह उसमें 31 सितंबर तक इसे सही करवा सकेंगे। अभ्यार्थी केवल भाषा, ***** और फोटो संबंधी संशोधन करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें सुधार संबंधी सूचना (स्वयं की आई.डी. के साथ) अपलोड कर सकेंगे। इसके लिए वह रीट कार्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी देकर लॉगिन करना होगा इसके बाद वह यह संशोधन कर सकेंगा। वही अन्य संशोधन परीक्षा के बाद 10 दिन में परीक्षार्थी करवा सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने कहा कि बोर्ड ने पूर्व में भी अभ्यार्थियों को यह अवसर दिया था कि यदि परीक्षा आवेदन पत्र में कोई गलती रह गई है तो वह 31 अगस्त तक भाषा विषयों और अन्य सभी प्रकार के संशोधन परीक्षा आयोजन तिथि तक ऑफलाइन 300 रुपए प्रति संशोधन की दर से करवा सकेंगे।
Published on:
20 Sept 2021 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
