31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET EXAM के पेपर से भरा कंटेनर पलटा, एक की मौत, हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों के उड़े होश

सांड को बचाने के चक्कर में Reet Exam के पेपर से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई व अन्य दो लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
reet_exam_latest_update.jpg

जयपुर, गठवाड़ी। मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे पर रायसर थाने के समीप बुधवार देर रात सांड को बचाने के चक्कर में Reet Exam के पेपर से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई व अन्य दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। कंटेनर हथियारबंद जवानों की सुरक्षा में जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें: Reet Exam को लेकर आई बड़ी खबर, तैयारी कर रहे है तो जरूर पढ़ लें

सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी व परिवहन विभाग के कर्मचारी मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन जयपुर से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। पूरी रात दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर हथियारबंद पुलिस जवानों के पहरे में रहा।

ये भी पढ़ें: 'बेरोजगारों को रोजगार और भत्ता देने के वायदे पर खरी नहीं उतरी गहलोत सरकार'

गुरुवार सुबह आनन-फानन में परिवहन विभाग की मदद से दूसरा कंटेनर मंगवा कर पेपर के बंडलों को रींगस थाना पुलिस की एस्कॉर्ट के अलावा एक अन्य कार में पुलिस जाप्ते के साथ रवाना किया गया। कंटेनर में रीट के पेपर होने की पुष्टि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकारियों ने नहीं की है। आपको बता दें कि रीट परीक्षा रविवार 26 सितंबर को होनी है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर गया था। कंटेनर में क्या था पता नहीं है। सरकारी माल होने की जानकारी है।

—लाखनसिंह मीणा, सीओ जमवारामगढ

Story Loader