10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reet Exam 2022:मुख्य परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित, स्कूलों को मिलेंगे 46 हजार 500 शिक्षक

Rajasthan REET Examination (REET-2022) annuneced: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2022) का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी 46 हजार 500 पदों के लिए जनवरी में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प

less than 1 minute read
Google source verification
REET Exam

REET Exam

Rajasthan REET Examination (REET-2022) annuneced: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2022) का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी 46 हजार 500 पदों के लिए जनवरी में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Rajasthan Eligibility Examination (REET 2022) लेवल-1 में 15 हजार और लेवल-2 में 31 हजार 500 पद शामिल हैं। लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरणों में भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए हुई, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

Rajasthan Eligibility Examination (REET 2022) मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा। इसका पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसमें 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी।

यों हुआ पात्रता का निर्धारण

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Rajasthan Eligibility Examination (REET 2022) सामान्य(Genral) वर्ग के लिए 60 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST)के लिए 55 प्रतिशत व इसी वर्ग में टीएसपी (TSP) के अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए पात्र माना है।

ईडब्ल्यूएस में 55 प्रतिशत लाने वाले होंगे पात्र

इसी प्रकार अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग में 55 प्रतिशत अंक लाने वाले पात्र घोषित किए गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा (Widow) व परित्यक्ता महिलाएं (Left Women) व भूतपूर्व सैनिकों (Ex Serviceman) के बच्चों के लिए पात्रता 50 प्रतिशत रखी गई। नि:शक्तजन श्रेणी (Special) में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति 40 प्रतिशत अंक लाने पर पात्र घोषित किए गए। सभी की पात्रता आजीवन रहेगी। इसके लिए पूरा निर्धारण जारी कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग