Reet Ka Result 2022 Kab Aayega: राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET Result का बेसब्री से इंतजार है।
Reet Ka Result 2022 Kab Aayega: राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET Result का बेसब्री से इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान BSER रीट परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित कर सकता है । बोर्ड से जुड़े अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक परिणाम जारी को लेकर बोर्ड की ओर से अंतिम तैयारियां चल रही हैं, लेकिन बोर्ड परिणाम जारी करने से पूर्व पूरी सतर्कता बरत रहा है ।
बोर्ड नहीं चाहता कि ऐसी कोई स्थिति बने जिससे परिणाम को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद पैदा हो और कोई अभ्यर्थी कोर्ट चला जाए। इसी वजह से रिजल्ट जारी करने में समय लग रहा है । अभ्यर्थी अपना परिणाम रीट परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 23 से 24 जुलाई तक रीट परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
राजस्थान रीट परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 19 अगस्त को जारी की गई थी और छात्रों को 25 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था। हालांकि अभी तक बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी नहीं की है। बोर्ड इस सप्ताह फाइनल आंसर की जारी कर सकता है। वहीं REET EXAM 2022 का परिणाम इस माह के अंत या अगले माह के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट का परिणाम जारी होने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी । परीक्षा में रीट एग्जाम में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे । भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जनवरी 2023 में कराये जाने की उम्मीद है ।