
REET मेंस लेवल टू गणित-विज्ञान का परीक्षा परिणाम जारी, 7435 पदों पर होगी भर्ती
जयपुर। रीट लेवल टू भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बुधवार को परिणाम जारी किया गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 विज्ञान और गणित का परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड ने विज्ञान और गणित के 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 6322 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं 1113 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। पोस्टिंग अगस्त तक मिलेगी।
लेवल-2 के शेष 6 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा करवाई थी। इससे पहले लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जबकि लेवल-2 SST का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। इसमें 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।
कटऑफ की बात करें तो सामान्य क्षेत्र की कटऑफ 190.5077, ओबीसी की 183.8636, ईडब्ल्यूएस की 176.8574, एमबीसी की 168.7127, एससी की 159.9332 व एसटी की 147.5879 कटऑफ रहीं है।
Updated on:
07 Jun 2023 07:08 pm
Published on:
07 Jun 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
