15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट प्रकरण : जयपुर में डोटासरा के आवास पर लिखा ‘नाथी का बाड़ा’, देखें वीडियो

रीट पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर में प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध की आग अब पीसीसी चीफ व पूर्व शिक्षा मंत्री के घर तक पहुंची

2 min read
Google source verification
nathi ka bara

जयपुर। रीट पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर में प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध की आग अब पीसीसी चीफ व पूर्व शिक्षा मंत्री के घर तक पहुंच गई है। इस मामले में गुरुवार दोपहर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के सिविल लाइंस स्थित घर की दीवारों पर काली स्याही से नाथी का बाड़ा लिखकर विरोध जताया।

इस दौरान पुलिस के आने पर भाजयुमो कार्यकर्ता गाड़ी में बैठकर भाग गए। उधर इस मामले में पीसीसी चीफ डोटासरा ने मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका बंगला सरकारी संपत्ति है। सरकारी संपत्ति की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। अगर उन्हें मामला दर्ज कराना है तो वह कराएं।

सीकर में भी जताया आक्रोश

उधर गौरतलब है कि बुधवार रात 12:35 बजे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के आवास की दीवारों तथा बोर्ड पर काली स्याही से नाथी का बाड़ा लिखकर विरोध जताया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता देर रात डोटासरा के आवास पर पहुंचे और उनके मकान व नाम पट्टिका पर काली स्याही से नाथी का बाड़ा लिखने लगे। कार्यकर्ताओं ने कई जगह नाथी बाड़ा लिखकर आक्रोश जताया। इस दौरान यशपाल गुर्जर, मोहन गुर्जर, त्रिभुवन सिंह, निश्चय जीनगर, मुकेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह है मामला
रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबीआइ जांच करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं रुके। सिविल लाइंस फाटक से पहले तीन जगह लगे बेरिकेड्स तोड़ कर भाजपा नेता-कार्यकर्ता आगे बढ़े तो पुलिस ने आखिर में लाठीचार्ज कर दिया। पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनिया को हिरासत में ले लिया। लाठीचार्ज में तीस से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग