26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट परीक्षा धांधली : सीबीआई जांच की मांग पर भाजपा का धरना, वसुंधरा राजे आईं मगर मौन रहीं

रीट परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल जारी है। सरकार ने एसओजी के खुलासे के बाद रीट परीक्षा लेवल 2 को निरस्त कर दिया हे। लेकिन बीजेपी धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सरकार पर हमलावर है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 08, 2022

रीट परीक्षा धांधली : सीबीआई जांच की मांग पर भाजपा का धरना, वसुंधरा राजे आईं मगर मौन रहीं

रीट परीक्षा धांधली : सीबीआई जांच की मांग पर भाजपा का धरना, वसुंधरा राजे आईं मगर मौन रहीं

रीट परीक्षा में धांधली को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल जारी है। सरकार ने एसओजी के खुलासे के बाद रीट परीक्षा लेवल 2 को निरस्त कर दिया हे। लेकिन बीजेपी धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सरकार पर हमलावर है। जयपुर में आज भाजपा विधायक दल और कार्यकर्ताओं ने गांधी सर्किल पर धरना देकर पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी धरने में शामिल हुईं, लेकिन मौन रहीं।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। कटारिया ने कहा कि अभी तक एसओजी ने इस मामले में अच्छी जांच की है, लेकिन बड़े नाम आने के बाद संशय हो गया है। क्या एसओजी मंत्री सुभाष गर्ग को पूछताछ के लिए बुला सकती है ? रीट में सुनियोजित षड्यंत्र हुआ है। पांच करोड़ में पर्चे की डील हुई। कटारिया ने कहा कि जब तक इस सरकार को रगड़कर नहीं छोड़ेगे, तब तक हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा। विधानसभा में इस सरकार को घुटनों के बल चलाकर छोड़ेगें।

कटारिया ने कहा कि राजस्थान में रीट से बड़ा कोई स्कैंडल नहीं हो सकता। जब तक रीट परीक्षा की सीबीआई जांच नहीं होती, तब तक सदन और सड़क पर अंतिम दम तक लड़ेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला। दोनों नेताओं ने कहा कि ये रीट नहीं चीट की परीक्षा है। सरकार ने लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य दाव पर लगा दिया। इसमें बड़ी मछलियां भी शामिल हैं और एसओजी उनक पर कार्रवाई नहीं कर सकती, इसलिए सरकार इसकी जांच सीबीआई को सौंपे।