27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reet Paper Leak : पेपर लीक मामले में संलिप्त बड़े चेहरों से जल्द उतरेगा नकाब-किरोड़ी

सांसद किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया है कि जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में खुद की संलिप्तता पर लीपापोती की कोशिश की है। पूरी कोशिश के बावजूद वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे। लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर नकल का पानी फेरने वाले बड़े चेहरों से जल्द ही नकाब उतरेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 02, 2021

jaipur

किरोड़ीलाल मीणा

जयपुर।

सांसद किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया है कि जल्दबाजी में रीट का परिणाम जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने पेपर लीक मामले में खुद की संलिप्तता पर लीपापोती की कोशिश की है। पूरी कोशिश के बावजूद वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे। लाखों बेरोजगारों की मेहनत पर नकल का पानी फेरने वाले बड़े चेहरों से जल्द ही नकाब उतरेगा।

मीणा ने आनन-फानन में परिणाम घोषित करने पर सवाल उठाया और कहा कि रीट पेपर लीक मामले के पर्याप्त प्रमाण देने के बावजूद एसओजी सूत्रधारों पर हाथ डालने नहीं डाल रही है। बल्कि प्यादों को पकड़ने में समय नष्ट कर रही है। सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। सरकार की नजर में यदि सब कुछ सही तो वह सीबीआई से क्यों भाग रही है ? मीणा ने प्रदेश भर के बेरोजगारों को इस मामले में जल्द न्याय की उम्मीद जताई। गौरतलब है कि रीट परीक्षा धांधली मामले में एसओजी कार्रवाई कर रही है, लेकिन मीणा व अन्य नेता इसकी सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके।