रीट परीक्षा पेपर आउट मामले के तार शिक्षा संकुल से भी जुड़े हैं। शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पहले 24 सितंबर को ही पेपर निकालकर दिया गया था। इसे लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को घेरा है।
मीणा ने कहा कि एसओजी ने माना है कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ है। मैं शुरू से यही बात कह रहा था। मैं यह भी कह रहा हूं कि जिला समन्वयक प्रदीप पाराशर सरकारी व्यक्ति नहीं हैं और इस पूरे मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली का हाथ है। मीणा ने पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।