28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

REET Paper आउट के तार शिक्षा संकुल से जुड़े तो किरोड़ी ने CBI जांच की रखी मांग

रीट परीक्षा पेपर आउट मामले के तार शिक्षा संकुल से भी जुड़े हैं। शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पहले 24 सितंबर को ही पेपर निकालकर दिया गया था। इसे लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को घेरा है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 26, 2022

रीट परीक्षा पेपर आउट मामले के तार शिक्षा संकुल से भी जुड़े हैं। शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पहले 24 सितंबर को ही पेपर निकालकर दिया गया था। इसे लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को घेरा है।

मीणा ने कहा कि एसओजी ने माना है कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ है। मैं शुरू से यही बात कह रहा था। मैं यह भी कह रहा हूं कि जिला समन्वयक प्रदीप पाराशर सरकारी व्यक्ति नहीं हैं और इस पूरे मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली का हाथ है। मीणा ने पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।