13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल अधिकारी ने फैला रखी थी भ्रष्टाचार की पोल्यूशन

अधिकारी संजीव कोठारी के जवाहर नगर स्थित आवास पर शुक्रवार को एसीबी ने सर्च किया। इसमें जमीनों के दस्तावेज देखकर एसीबी भी चौंक गई

less than 1 minute read
Google source verification
star_trap_thumb.jpg

जयपुर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल अधिकारी संजीव कोठारी के जवाहर नगर स्थित आवास पर शुक्रवार को एसीबी ने सर्च किया। इसमें जमीनों के दस्तावेज देखकर एसीबी भी चौंक गई। कोठारी के घर पर जवाहर नगर में तीन मकान, महावीर नगर में एक मकान, वाटिका में 17 प्लॉट्स के दस्तावेज और सांगानेर क्षेत्र में 2.30 हेक्टेयर जमीन के दस्तावेज मिले। इसके अलावा मानसरोवर जयपुर में दो कॉमर्शियल 27-27 वर्ग मीटर भूखंड के कागजात, एक टोंक रोड और नारायण सिटी में एक भूखंड के कागजात, सांगानेर में रिंग रोड पर 1250 वर्ग मीटर के भूखंड के कागजात, 2 लाख 10 हजार रुपए नगद राशि, 4.50 किलो चांदी,70 ग्राम सोना, 16 विभिन्न बैंकों में खाते एवं 10 एलआईसी पॉलिसियां साथ ही शेयर मार्केट में भारी निवेश के कागजात भी मिले। उल्लेखनीय है कि एक परिवादी के क्रेशर को सीटीओ जारी करने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। बोर्ड के रीजनल अधिकारी और उसके अधीनस्थ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मानसरोवर जयपुर में दो कमर्शियल 27-27 वर्ग मीटर भूखंड के कागजात।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग