जयपुर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल अधिकारी संजीव कोठारी के जवाहर नगर स्थित आवास पर शुक्रवार को एसीबी ने सर्च किया। इसमें जमीनों के दस्तावेज देखकर एसीबी भी चौंक गई। कोठारी के घर पर जवाहर नगर में तीन मकान, महावीर नगर में एक मकान, वाटिका में 17 प्लॉट्स के दस्तावेज और सांगानेर क्षेत्र में 2.30 हेक्टेयर जमीन के दस्तावेज मिले। इसके अलावा मानसरोवर जयपुर में दो कॉमर्शियल 27-27 वर्ग मीटर भूखंड के कागजात, एक टोंक रोड और नारायण सिटी में एक भूखंड के कागजात, सांगानेर में रिंग रोड पर 1250 वर्ग मीटर के भूखंड के कागजात, 2 लाख 10 हजार रुपए नगद राशि, 4.50 किलो चांदी,70 ग्राम सोना, 16 विभिन्न बैंकों में खाते एवं 10 एलआईसी पॉलिसियां साथ ही शेयर मार्केट में भारी निवेश के कागजात भी मिले। उल्लेखनीय है कि एक परिवादी के क्रेशर को सीटीओ जारी करने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। बोर्ड के रीजनल अधिकारी और उसके अधीनस्थ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मानसरोवर जयपुर में दो कमर्शियल 27-27 वर्ग मीटर भूखंड के कागजात।
Published on:
20 Dec 2019 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
