13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains 2024 Exam Session 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, यहां देखें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

National Testing Agency (NTA) ने JEE Mains 2024 Exam Session 2 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 2 फरवरी से 2 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। वहीं प्रवेश पत्र मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध होगी।

2 min read
Google source verification
jee_mains_2024_exam_session_2.jpg

JEE Mains 2024 Exam Session 2 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी( एनटीए) ने 2 फरवरी, 2024 को जेईई मेन्स 2024 परीक्षा सत्र 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार एनटीए जेईई (NTA JEE 2024) की आधिकारिक वेबसाइट jee main.nta.ac.in के माध्यम से सत्र 2 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2024 तक है। आवेदन शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2024 तक है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने जेईई (मेंस) - 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन किया है और परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया है और जेईई (मेंस) - 2024 सत्र 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले आवेदन नंबर के साथ लॉग इन करना आवश्यक है। और पासवर्ड वहीं दाखिल करना है जो आपने सत्र 1 में दिया है।


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

1. एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।
4. आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
5. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
नोट : आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

भारत में केंद्रों के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹1000/- और सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए ₹800 है। जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹900 है और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 है, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी पुरुष और महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भारत में केंद्रों के लिए ₹500/- है।

प्रवेश पत्र मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध होगी और प्रवेश पत्र परीक्षा की वास्तविक तिथि से 3 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परिणाम 25 अप्रैल, 2024 को घोषित किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जेईई मेन 2024 का पहला सत्र : मैथमेटिक्स और इनॉर्गेनिक-केमिस्ट्री तय करेगी मेरिट


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग