
JEE Advanced 2023 : 1 लाख 58 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने किया आवेदन
जयपुर. जेईई एडवांस्ड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए दो पृष्ठ के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन आगामी 4 जून को 2 शिफ्टों में किया जाएगा। प्रथम शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 से 12 बजे के मध्य तथा दोपहर की शिफ्ट का आयोजन 2: 30 बजे से 5: 30-बजे के मध्य किया जाएगा। एडमिट कार्ड में जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग के लिए सुबह 7 बजे तक का समय दिया गया है। पेपर-1 के लिए विद्यार्थी प्रातः 8: 30 बजे तथा पेपर 2 के लिए दोपहर 2 बजे लॉग इन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को आवश्यक रफ वर्क एवं गणना करने के लिए स्क्रिबल पेड विद्यार्थी की सीट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी स्क्रिबल पेड का उपयोग सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि अतिरिक्त स्क्रिबल पेड दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। देशभर की 23 आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 16 हजार सीटें उपलब्ध हैं। जेईई एडवांस्ड 2023 प्रवेश परीक्षा कई मायनों में जेईई मेंस-2023 से भिन्न है। विद्यार्थियों को इस भिन्नता को आवश्यक तौर पर समझना होगा। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जहां एक ओर जेईई मेंस में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ परीक्षा परिणाम को प्रभावित नहीं करती। वहीं दूसरी ओर जेईई एडवांस्ड में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ क्लियर होना अनिवार्य है।
Published on:
29 May 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
