11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान ने रचा कीर्तिमान…शुरू हुई 5जी सर्विस, दिसंबर तक हर तहसील में होगी कनेक्टिविटी

रिलायंस जियो ने प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में आज से 5जी की सर्विस लॉन्च कर दी है। दिसंबर तक प्रदेश की सभी तहसील तक रिलायंस के 5जी की पहुंच होगी। टेक्नो हब में आयोजित हुए समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ करते हुए रिलायंस समूह को बधाई दी और कहा कि आज गुड गवर्नेंस में इंटरनेट कनेक्टिविटी का बहुत बड़ा योगदान है।

2 min read
Google source verification
सीएम अशोक गहलोत ने शुरू की रिलायंस जियो की 5जी सर्विस

सीएम अशोक गहलोत ने शुरू की रिलायंस जियो की 5जी सर्विस

जयपुर। रिलायंस जियो ने प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में आज से 5जी की सर्विस लॉन्च कर दी है। दिसंबर तक प्रदेश की सभी तहसील तक रिलायंस के 5जी की पहुंच होगी। टेक्नो हब में आयोजित हुए समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ करते हुए रिलायंस समूह को बधाई दी और कहा कि आज गुड गवर्नेंस में इंटरनेट कनेक्टिविटी का बहुत बड़ा योगदान है। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि राजस्थान में इंटरनेट डाटा सबसे ज्यादा काम में आता है। ऐसे में 5जी सर्विस राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज से शुरू हुई 5G सर्विस, सीएम गहलोत ने की लॉन्च

सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ई—मित्र की शुरूआत की थी। जिसकी संख्या आज 80 हजार हो चुकी है और ये ई—मित्र 600 तरह की सर्विस दे रहे है। यह सभी काम इंटरनेट की मदद से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने रिलायंस की हर समय मदद की है। जब जियो ने फाइबर आॅप्टिकल के लिए सहायता मांगी तो तत्काल अनुमति दी गई और यही कारण है कि पूरे राजस्थान में जियो फाइबर लॉन्च हुआ। गहलोत बोले कि सरकार तत्काल फैसला करती है तो उसका फायदा सभी लोगों को मिलता है।

राजीव गांधी की थी दूरदृष्टि सोच

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत का सपना उस समय देखा था जब वे प्रधानमंत्री थे। आज कम्प्यूटर, मोबाइल से तकनीक की क्रांति आ चुकी है। एक समय था जब हमारे देश को कम्प्यूटर देने के लिए दूसरे देशों ने मना किया था। उसके बाद राजीव गांधी ने हमारे देश में ही कम्प्यूटर विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उस समय यह माहौल बनाया गया कि यदि कम्प्यूटर आ गया तो देश में बेरोजगारी आ जाएगी। सांसद बैलगाड़ी से संसद में पहुंचें थे। आज हकीकत दूसरी सामने आ रही है। कहीं भी बेरोजगारी नहीं हुई है। यह राजीव गांधी की दूरदृष्टि थी, जिसके कारण आज देश में आईटी की क्रांति आ चुकी है।


इंटरनेट पर अनलिमिटेड ज्ञान का भंडार, लेकिन चुनौतियां भी हैं सामने

5जी को लॉन्च करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आज ज्ञान के लिए इंटरनेट सशक्त माध्यम हो गया है। यहां पर अनलिमिटेड ज्ञान का भंडार हैं। लेकिन, बड़ी चुनौतियां भी सामने आ रही है। इंटरनेट के कारण साइबर क्राइम भी बढ़ गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एम्स दिल्ली का सिस्टम पिछले दिनों हैक हो गया था। ऐसे में साइबर क्राइम चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि साइबर चुनौतियों से निपटने के लिए ट्रेनिंग कोर्स होने चाहिए ताकि मुश्किलों का हल निकाला जा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ भी और शिकायत भी

सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि टेक्नो हब और डाटा सेंटर उनकी देन हैं। सीएम ने कहा कि वे खुद इनमें गए और प्रशंसा भी की। लेकिन, उससे पहले ही यहां पर कांग्रेस सरकार ने दूसरा प्रोजेक्ट लाने की सोची थी। उसका शिलान्यास भी कर दिया था। लेकिन सरकार बदलने पर डाटा सेंटर और टेक्नो हब यहां बना दिया गया। ये भी बहुत अच्छा है, लेकिन राजे ने मेरा सपना आधा कर दिया। साथ ही कहा कि वसुंधरा राजे ने रिफाइनरी का काम भी बंद कर दिया।