28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AYUSH department के कर्मचारियों को राहत, अब पूरा मिलेगा वेतन

राज्य सरकार अब कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देने लगी है। हाल ही तदर्भ बोनस देने की घोषणा तो की गई और साथ ही वेतन कटौती के आदेश पर भी पुनर्विचार हो रहा है। अब धीरे—धीरे कर्मचारियों की वेतन कटौती की वापसी हो रही है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर AYUSH विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन कटौती बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Nov 11, 2020

Relief for employees of AYUSH department, now full salary

Relief for employees of AYUSH department, now full salary

Jaipur राज्य सरकार अब कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देने लगी है। हाल ही तदर्भ बोनस देने की घोषणा तो की गई और साथ ही वेतन कटौती के आदेश पर भी पुनर्विचार हो रहा है। अब धीरे—धीरे कर्मचारियों की वेतन कटौती की वापसी हो रही है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर AYUSH विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन कटौती बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश इसी माह से लागू होंगे। दिसंबर की तनख्वाह में कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा और पूरा वेतन मिलेगा। वित्त विभाग ने यह आदेश जारी करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को अगले माह से वेतन पूरा देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के मुताबिक यह वेतन कटौती कोरोना महामारी के दौरान राज्य के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए की गई थी।
आयुर्वेद कर्मचारियों को लाभ
वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा के आदेश के मुताबिक आयुर्वेद व भातरीय चिकित्सा AYUSH विभाग में पदस्थापित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को नवंबर माह का दिसंबर को दिया जाने वाले वेतन पूरा दिया जाएगा। इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को इस वेतन कटौती से अलग रखा गया था। उनके अनुरूप ही अब AYUSH कार्मिकों को वेतन कटौती से मुक्त किया जा रहा है। इससे पहले राज्य सरकार ने 3 सितंबर को आदेश जारी कर इन कार्मियों की ग्रोस सेलेरी से हर महीने कटौती के निर्देश दिए गए थे।