
Corona Case
जयपुर
राजस्थान में कोरोना से राहत मिलने लगी है। एक बार फिर कोरेना के केस घटने लगे हैं। प्रदेश में अब रोजना मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से नीचे दर्ज की जा रही है।
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 68 नए कोरोना मरीज मिले है। राजधानी जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा 12-12 नए केस मिले है। कोटा 8, सिरोही 6, चित्तौड़गढ़ पाली 5-5, उदयपुर 4, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, प्रतापगढ, सवाई माधोपुर 2-2, भरतपुर,जालोर में 1-1 संक्रमित मिले हैं।
पिछले 24 घंटों में 133 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब कोरोना एक्टिव केस 682 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कॉविड संक्रमण से 9639 लोगों की मौत हो चुकी है।गत दिनों में राजस्थान प्रदेश से कोरोना के केस कम हुए है। आंकड़ों के अनुसार अब एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट आई है। लेकिन मौतों का सिलसिला जारी था। बीते दो दिन से प्रदेश में कोरोना से कोई मौत भी दर्ज भी नहीं की गई है।
राजधानी जयपुर में कोरोना केस में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जयपुर में 12 कोरोना केस मिले है। दुर्गापुरा 2,चांदपोल,जगतपुरा,जोबनेर,मालवीय नगर,मानसरोवर,पुरानी बस्ती,सांगानेर टोंक फाटक पर एक एक संक्रमित मिले है।
सरकार ने की अपील
कोरोना के कम होते केसेज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लापरवाही नहीं बरतने की आमजन से अपील की हैं। राज्य में कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार ने भी आमजन से अपील की है। सरकार ने अपने सोशल मीडिया पेज से संदेश प्रसारित किया है कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें और संक्रमण से सुरक्षित रहें।
Published on:
26 Sept 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
