21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Relief Petrol-Diesel Price: जन आंदोलन का असर, छह दिन से नहीं बढ़े दाम

Relief Petrol-Diesel Price: जयपुर . तेल कंपनियों ने पिछले छह दिनाें से पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इससे आम लोगों को राहत मिली है। यह राहत कब तक मिलेगी यह कहना मुश्किल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Petrol-diesel prices today

Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price: जयपुर . तेल कंपनियों ने पिछले छह दिनाें से पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इससे आम लोगों को राहत मिली है। यह राहत कब तक मिलेगी यह कहना मुश्किल है।
पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही केन्द्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई और पेट्रोल-डीजल के दामों में अप्रत्याशित तरीके से वृदि्ध की गई। लगातार बढ़ते दामों पर देशभर में जन आंदोलन छिड़ गया। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने भी केन्द्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। बढ़ते जन आंदोलन को देख केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी को रोक लिया। यही बड़ा कारण माना जा रहा है कि पिछले छह दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई।

तेल कंपनियों ने 6 अप्रेल तक 16 दिनों में लगातार करीब 14 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। छह अप्रेल से पहले के 16 दिनों में पेट्रोल के दामों में 10 रुपए 97 पैसे की बढ़ोतरी की गई और डीजल के दामों में 10 रुपए 19 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
छह अप्रेल के बाद से अभी तक यानि छह दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। लोगों के लिए ये छह दिन बड़ी राहत वाले रहे, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से लोगों को बढ़ती महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है।
पेट्रोल-डीजल के वर्तमान दामाें की बात करें तो अभी पेट्रोल 118 रुपए 3 पैसे तथा डीजल 100 रुपए 92 पैसा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले दिनों आखिरी बार 6 अप्रेल को बढ़ोतरी देखी गई थी। 6 अप्रेल को पेट्रोल के दामों में 88 पैसे और डीजल के दामों में 81 पैसे की वृदि्ध दर्ज की गई थी। आज पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थिर हुए छह दिन हो गए हैं।