29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance Jio दे रहा सुनहरा माैका, आप हर महीने कमा सकते हैं हजाराें रुपए

Reliance Jio हजाराें रुपए प्रति माह कमाने का सुनहरा माैका दे रही है। जानिए कैसे।  

2 min read
Google source verification
rupee

जयपुर। टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचाने वाली Reliance Jio लाेगाें काे हर माह 25,000 से 30,000 रुपए हर माह कमाने का सुनहरा माैका दे रही है।

दरअसल रिलायंस जियो अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान सहित देश में एक अप्रैल से एक लाख टाॅवर लगाएगी। इसके लिए कंपनी 50,000 करोड़ का निवेश करेगी। इससे कंपनी का नेटवर्क मजबूत हाेने के साथ ही डाटा स्पीड में भी तेजी आएगी।

एेसे में इच्छुक लाेग जिनके पास टाॅवर लगाने के लिए छत आैर जमीन हाे आवेदन कर सकते हैं। अगर कंपनी की तरफ से की जाने वाली प्रक्रिया के तहत आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा कर सकते हैं।

हालांकि कंपनी की तरफ से टॉवर लगाने पर हर माह दी जाने वाली रकम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग हो सकती है। टाॅवर के लिए आपके पास कंपनी के नियमों के मुताबिक जमीन या छत हाेनी चाहिए।

छत पर टावर लगवाने के लिए कम से कम 500 वर्ग फीट जगह आैर प्लॉट पर टाॅवर लगाने के लिए 2000 वर्ग फीट जगह हाेनी चाहिए। इच्छुक व्यक्ति संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।

यहां आपको अपनी प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी जानकारी मसलन आपका प्लॉट है या छत, प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल है या कमर्शियल और यह प्रॉपर्टी किसके नाम है आदि की जानकारी देनी होगी। साथ ही शहर और राज्य की भी जानकारी देनी होगी।

मोबाइल कंपनियां अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से टावर का रेंट देती हैं। यदि आपकी प्रॉपर्टी शहरी इलाके में हैं तो किराया ज्यादा मिलेगा। सेमी अर्बन एरिया में रेंट कम और ग्रामीण इलाके में और कम किराया मिलता है।

अगर आपकी प्रॉपर्टी का चुनाव हो जाता है तो पहले कंपनी और प्रॉपर्टी मालिक के बीच एक एग्रीमेंट होता है। इसके तहत टावर लगाने का पूरा खर्च कंपनी की तरफ से उठाया जाता है।

अगर आप जियो के टावर के लिए आवेदन करते हें तो आपके पास जमीन के पेपर्स की फोटोकॉपी, संबंधित सिविक बॉडी से एनओसी, लैंड सर्वे रिपोर्ट और आईडीप्रूफ होना जरूरी है।

Story Loader