29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में सजी जलविहार झांकी, ठाकुरजी को लगाया शीतल पदार्थों का भोग, देखें वीडियो

ठाकुरजी को गर्मी से राहत दिलाने के प्रयास

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

May 19, 2019

jaipur

आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में सजी जलविहार झांकी, ठाकुरजी को लगाया शीतल पदार्थों का भोग, देखें वीडियो

जयपुर. ज्येष्ठ माह की शुरुआत रविवार से हो गई है। जयपुर में ठाकुरजी को गर्मी से राहत दिलाने के प्रयास शुरु हो चुके हैं। एक महीने तक जलविहार उत्सव आयोजित किए जाएंगे। रविवार को शहर जयपुर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने लिए जलविहार झांकी सजाई गई।

जलविहार उत्सव के तहत देवस्थान विभाग के मंदिर चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में ( Anand Krishn Vihari temple ) में जलविहार की झांकी सजाई गई। इस दौरान ठाकुरजी को गुलाब जल, केवड़ा जल युक्त जल से फव्वारों से ठंडक देने के साथ शीतल पदार्थों और फलों का भोग लगाया गया। साथ ही नौका विहार भी कराया गया।

देवस्थान विभाग के मंदिर चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में पुजारी पं.मातृप्रसाद शर्मा के सान्निध्य में षष्ठी 24 मई को, एकादशी 30 मई को, प्रतिपदा चार जून को, षष्ठी आठ जून को, एकादशी 13 जून को, पूर्णिमा 17 जून को 1 से 1.30 बजे तक जलयात्रा उत्सव होगा।

Story Loader