जयपुर। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शहर से लेकर गांव तक तिरंगे और अन्य आइटमों से बाजार सजे दिखे। दुकानों पर सजे तिरंगे गणतंत्र दिवस आने का संदेश दे रहे थे। हर तरफ तिरंगे ही सजे नजर आ रहे थे। अलग-अलग साइज में राष्ट्रीय ध्वज के अलावा विभिन्न प्रकार के तिरंगा कैप, रीबन, हैंड-बैंड आदि आइटम की भरमार है। हर तरफ देशभक्ति छायी हुई है। इसी उत्सव में जयपुर के सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने मिट्टी से कला कृति बनाई है। गणपति नगर स्थित रेलवे ग्राउंड पर बनाई गई यह कलाकृति दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रही है।