16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्तव्य पथ पर दिखेगी राजस्थान की धमक, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली रवाना

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह में राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 35 लाभार्थी शामिल होंगे। ये सभी लाभार्थी अपने परिवार के एक सदस्य और पांच नोडल अधिकारियों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना के देशभर के लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह-2024 में शामिल होने के लिए विशेष अतिथि के रूप में बुलाया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 24, 2024

कर्तव्य पथ पर दिखेगी राजस्थान की धमक, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली रवाना

कर्तव्य पथ पर दिखेगी राजस्थान की धमक, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली रवाना

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह में राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 35 लाभार्थी शामिल होंगे। ये सभी लाभार्थी अपने परिवार के एक सदस्य और पांच नोडल अधिकारियों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना के देशभर के लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह-2024 में शामिल होने के लिए विशेष अतिथि के रूप में बुलाया है।

ये सभी लाभार्थी 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल होने के साथ ही 25 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय, लोटस टेंपल समेत अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर मंत्रालय के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भवानी मंडी यूएलबी के जेईएन देवमित्र कानूनगो, छबड़ा नगरपालिका के जेईएन श्रीनारायण मीणा के नेतृत्व में 16 लाभार्थी व उनके परिवार के सदस्य समारोह में शामिल होंगे। इसी तरह रुडसिको के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाषदत्त व्यास, पीएमएवाय.यू में स्टेट लेवल कमेटी के अरूण बिट्‌टू, जोधपुर में सिटी लेवल कमेटी के अर्जुनराम के नेतृत्व में 19 लाभार्थी व उनके परिवार के सदस्य दिल्ली गए हैं। जोधपुर में डिविजनल कमिश्नर भंवरलाल मेहरा, कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर लाभार्थियों की बस को रवाना किया। इस मौके पर एडीएम.सिटी जयराम मीणा, हुुडको जीएम अरुण राणा, यूनिट वन के आरएम राजेश व्यास उपस्थित थे।

पीपी चैधरी ने किया लाभार्थियों का स्वागत

पाली में सांसद पीपी चौधरी ने लाभार्थियों का स्वागत किया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। कोटा रेलवे स्टेशन से बुधवार शाम को नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में 16 लाभार्थियों को स्वायत्त शासन विभाग की उपिनदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। हुडको के डीजीएम नरेश कुमार, मैनेजर फाइनेंस नंदकिशोर इस मौके पर उपस्थित थे।

350 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे

आपको बता दें कि राजस्थान से कुल 350 से अधिक प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। विभिन्न श्रेणियों में आमंत्रित अतिथियों के साथ उनके जीवन साथी को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना.शहरी के साथ कृषि सिंचाई योजना, किसान उत्पादक संगठन से जुड़े कृषक, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, मछली उत्पादन, स्वच्छ भारत अभियान आदि के लाभार्थियों को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से जयपुर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस