
bjp
भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर युवाओं के हितों से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक आधार पर दस प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को प्रदेश में लागू नहीं करवा पाने से युवा ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर प्रदेश में अभी तक न तो गाइड लाइन जारी हुई और न ही नोटिफिकेशन जारी हुआ।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि देश में भाजपा शासित राज्यों में केंद्र के फैसले की अनुपालना में आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल चुका है, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार की अनदेखी के चलते अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि इस समय रेलवे, एनटीपीसी और नेट के लिए आवेदन किये जा रहे है। इन आवेदनों के लिए प्रदेश के युवा आर्थिक आधार पर प्रमाण-पत्र लेने के लिए चक्कर लगा रहे है। तहसीलदार से लेकर सचिवालय तक चक्कर लगा रहे युवाओं को कहीं से आशा की किरण नजर नहीं आ रही है।
Published on:
12 Mar 2019 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
