
कमांडो सर्जरी से किया इलाज
राजधानी में एसएमएस मेडिकल कॉलेज की रेजीडेंट डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि रेजीडेंट कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी और उसका मानसिक चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया। शास्त्री नगर थानाप्रभारी किशोर सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतका सना खान (27) मूलत: दिल्ली की रहने वाली थी और यहां एमडी रोड पर किराए से रहती थी। वह एमडी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। कांवटिया अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में ड्यूटी कर रही थी। शुक्रवार शाम को शास्त्री नगर स्थित डॉक्टर्स रूम में उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां आईसीयू वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया, लेकिन शनिवार सुबह रेजीडेंट डॉक्टर सना की मौत हो गई।
15 दिन की छुट्टी से आई थी डॉक्टर सना
डॉक्टर सना जेके लोन और कांवटिया अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में ड्यूटी कर रही थी। कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएस तंवर ने बताया कि डॉक्टर सना 15 दिन से छुट्टी पर थी। शुक्रवार को ही ड्यूटी पर आई थी। उन्होंने बताया कि उसकी मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था।
अच्छी रैंक की थी हासिल
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सना ने पीजी नीट परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की थी। वह दिल्ली के किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती थी, लेकिन उसका एडमिशन एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुआ। इससे वह काफी परेशान चल रही थी।
तनाव में लगा रहे मौत को गले
केस 1: गत वर्ष दिसम्बर माह में जेके लोन अस्पताल में कार्यरत एक रेजिडेंट ने एसएमएस गर्ल्स हॉस्टल में सुसाइड का प्रयास किया था। पूछताछ में पता चला कि वह भी मानसिक तनाव से जूझ रही थी।
केस 2: 2021 अक्टूबर माह में भी एमबीबीएस एक रेजिडेंट डॉक्टर ने वार्ड में खुद को इंजेक्शन लगाकर सुसाइड का प्रयास किया था।
केस 3: 2019 में सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में फर्स्ट ईयर की पंजाब के फिरोजपुर निवासी रेजिडेंट डॉक्टर ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा लिया था।
केस 4 : गत वर्ष जुलाई माह में एसएमएस मेडिकल कॉलेज स्थित हॉस्टल में शिमला निवासी रेजिडेंट डॉ. अमन (22) ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। वह भी तनाव में ही बताया जा रहा था।
Published on:
29 Oct 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
