राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। आरोपियों को पुलिस का कोई भय नहीं है। जिसके चलते लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एक रेजिडेंट डॉक्टर की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला एसएमएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का है। रेजिडेंट डॉक्टर कुलदीप निवासी बानसूर जिला अलवर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसने बताया है कि 5 सितंबर को उसने अपनी बाइक हॉस्टल के बाहर खड़ी की थी। जो हॉस्टल के बाहर से चोरी हो गई। डॉक्टर का कहना है कि यह बाइक 5 सितंबर को रात 9 बजे से 7 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे तक के बीच में चोरी हुई है। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
वहीं श्याम नगर में भी बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कनकपुरा करधनी निवासी रावत सिंह राठौड़ ने श्याम नगर थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वर्धमान नगर-बी गोपालपुरा बाइपास रोड पर उनका चार्ट ग्रुप का ऑफिस है। 5 सितम्बर को वह बाइक से ऑफिस आए थे। ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। शाम को वापस आकर देखने पर ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक गायब मिली। ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर बाइक चोर की करतूत कैद मिली। दोपहर करीब दो बजे बदमाश बाइक चोरी कर ले जाते दिखाई दिया। ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक की सीट पर आकर बदमाश बैठ गया। कुछ सेकंड बाइक पर बैठे रहने के बाद मास्टर चाबी से लॉक तोड़ा। बाइक स्टॉर्ट कर पार्किंग से दौड़ा ले गया। बाइक चोरी की शिकायत पीड़ित ने श्याम नगर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।