3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेजिडेंट डॉक्टरों ने उदयपुर व जोधपुर में की हड़ताल, जयपुर में काली पट्टी बांधकर विरोध, इधर: बेनीवाल समर्थन में उतरे, आज सीएम हाउस का करेंगे घेराव

रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उदयपुर, जोधपुर में रेजिडेंट ने हड़ताल कर दी है। जयपुर में रेजिडेंट काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है।

3 min read
Google source verification
हनुमान बेनीवाल। फोटो: सोशल

हनुमान बेनीवाल। फोटो: सोशल

रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उदयपुर, जोधपुर में रेजिडेंट ने हड़ताल कर दी है। जयपुर में रेजिडेंट काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है। दो रेजिडेंट डॉक्टरों की मौत के बाद विरोध—प्रदर्शन और धरना जारी है। हालांकि दोनों मामले अलग है। वहीं आज जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। बेनीवाल रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई को न्याय दिलाने को लेकर कूच करेंगे। वहीं उदयपुर में डॉ रवि शर्मा की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। प्रदेश के बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की स्ट्राइक का गहरा असर देखा जा रहा है। अस्पतालों में इलाज को लेकर व्यवस्थाए चरमरा गई है। मरीजोंं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर में आज सीएम हाउस का घेराव..

रेजिडेंट राकेश बिश्नोई के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस के सामने राकेश ने सीनियर डॉक्टर राजकुमार के खिलाफ बयान दिया था। जिसके कारण राकेश की मौत हुई। इसके बाद भी अब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं है। अब इस मामले में आज सीएम हाउस का घेराव होगा। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की कि वे आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि इस मौत के रहस्य से पर्दा हटाया जाए। उन्होंने राजस्थान भर के युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जयपुर के जालूपुरा स्थित उनके निवास स्थान पर एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करें। उनका कहना है कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बेनीवाल ने कहा, “सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। एक डॉक्टर की रहस्यमयी मौत के बाद परिवार न्याय के लिए भूखा-प्यासा बैठा है, लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अगर अब भी न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन पूरे राजस्थान में फैलेगा।

जोधपुर में इमरजेंसी छोड़ कंपलीट स्ट्राइक

रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई की मौत के मामले में जोधपुर में स्ट्राइक जारी है। पहले दो दिन दो घंटे की स्ट्राइक की गई। लेकिन आज एमडीएम अस्पताल में कंपलीट स्ट्राइक कर दी गई है। रेजिडेंट की स्ट्राइक के कारण अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गई है। मरीजों को इलाज के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी वार्डों में रेजिडेंट् की स्ट्राइक का असर देखा जा रहा है। लेकिन इमरजेंसी में रेजिडेंट ने काम संभाल रखा है।

उदयपुर में इमरजेंसी में भी कामकाज ठप्प..

इधर उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने इमरजेंसी में भी कामकाज ठप्प कर दिया है। रेजिडेंट डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के बाद रेजिडेंट आरएनटी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए है। रेजिडेंट की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई को छुपाया जा रहा है। रिपोर्ट में न तो मौत का कोई स्पष्ट कारण दर्ज किया गया है और न ही करंट लगने जैसी घटना का कोई जिक्र है। रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा। रेजिडेंट की स्ट्राइक का गहरा असर देखा जा रहा है। मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एसएमएस में काली पट्टी बांधकर विरोध …

जोधपुर व उदयपुर में दो रेजिडेंट की मौत के बाद अब एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट भी उनके समर्थन में उतर गए है। हालांकि अभी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट की ओर से हड़ताल नहीं की गई है। लेकिन वह दोनों मामलों में न्याय की मांग को लेकर उनके साथ शामिल हो गए है। आज एसएमएस अस्पताल में रेजिडेंट काली पट्टी बांधकर काम कर रहें है। वह सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहें है। आगामी समय में जयपुर सहित अन्य मेडिकल कॉलेज में भी हालात बिगड़ सकते है। रेजिडेंट प्रदेशभर में स्ट्राइक पर भी जा सकते है।