
mobile tower
राजधानी में रहने के अनुकूल वातारवण की लोगों में इस कदर फ्रिक हो गई है कि रेडिशन का खतरा देने वाले टावरों को रिहायशी इलाकों में लगाने नहीं देते। यहां खातीपुरा स्थित के-5-सी एरिया में विरोध के बावजूद उद्योगपतियों की सह से 4 जी मोबाइल टावर खड़ा कर दिया गया, नाराज लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन...
मोबाइल तो ठीक, लेकिन ये हटाइए यहां से
कॉलोनी के लोगों ने रविवार को मोबाइल टावर के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा- मोबाइल जरूरत है, ठीक है, लेकिन ये टावर यहां से हटाइए। बता देें कि टावर लगने के कई सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में रेडिएशन फैलने का खतरा माना जाता है और शहर के बीच वातावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
Read: यहां नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों, अच्छी जान पहचान होने की बात कही थी
ऐसी वजहों पर लोगों का कहना है कि विरोध के बावजूद उद्योगपत्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए यहां टावर लगा दिया गया। विकास समिति उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अनोखु ने बताया कि दो दिन पहले यहां विरोध के बावजूद बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर जियो 4जी टावर खड़ा कर दिया गया।
जबकि इस संबंध में पहले ही विधायक नरपतसिंह राजवी, जेडीसी को पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर इसे यहां से हटाया नहीं जाता है तो धरना शुरू किया जाएगा।
Published on:
27 Mar 2017 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
