15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे कोच में ‘रेस्टोरेंट’, रेल प्रशासन से करार

रेल प्रशासन भी स्टार्ट अप के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है। युवाओं को रोजगार एवं स्टार्टअप के लिए आकर्षित करने की पहल की गई है। रेलवे के नाकारा हुए कोच में अब रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा। इसके लिए शहर के एक युवा व्यवसायी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। जल्द इसमें रेस्टोरेंट व लॉन्ज तैयार होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rail-coach.jpg

रेल प्रशासन भी स्टार्ट अप के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है। युवाओं को रोजगार एवं स्टार्टअप के लिए आकर्षित करने की पहल की गई है। रेलवे के नाकारा हुए कोच में अब रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा। इसके लिए शहर के एक युवा व्यवसायी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। जल्द इसमें रेस्टोरेंट व लॉन्ज तैयार होगा।

नई सोच, नया कलेवर

होटल व्यवसायी देवनानी ने बताया कि नई सोच एवं नए कलेवर के रूप में शहर में शुरुआत की जा रही है। रेलवे से लीज पर कोच में रेस्टोरेंट व लॉन्ज तैयार किया जा रहा है। रेलवे की जमीन पर दो कोच में रेस्टोरेंट तैयार किए जा रहे हैं। शहर में कुछ नया करने की सोच के साथ नया काम किया जा रहा है। युवा इससे प्रेरित होंगे।

यह मिलेंगी सुविधाएं

रेल के इन कोच में शहरवासी मॉकटेल का मजा ले सकेंगे। वहीं दूसरे कोच में थाई, चाइनीज व इटालियन फूड, इंडियन फूड व फास्ट फूड का आनंद ले सकेंगे।

एक में लॉन्ज तो दूसरे में फास्टफूड का आनंद ले सकेंगे शहरवासी

स्मार्ट सिटी में अब हर प्रकार की सुविधाएं भी अब स्मार्ट होने लगी हैं। कोरोना के बाद रेल प्रशासन की ओर से स्टार्टअप की दिशा में खास पहल की गई है। शहर के युवा व्यवसायी हरीश देवनानी अब रेलवे के कोच में नया रेस्टोरेंट शुरू करेंगे। बस स्टैंड के पीछे व कुंदनगर क्षेत्र में सड़क किनारे रेलवे की जमीन पर दोनों कोच को लीज पर दिया गया है। रेलवे को दोनों कोच को रेस्टोरेंट व लॉन्ज का लुक देने के लिए तकनीशियन व कारीगर जुटे हुए हैं। इसमें शहरवासी, पर्यटक खाने-पीने का लुत्फ उठा सकेंगे।