7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Literature Festival 2023 : डिजाइन और टेक्नोलॉजी से सिरेमिक इंडस्ट्री में ला दी थी क्रांति

इतिहासकार और प्रसारक निदेशक ट्रिस्ट्राम हंट ने द रेडिकल पॉटर: जोशिया वेगवुड एंड द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ ब्रिटेन में अब तक के सबसे महान अंग्रेजी कुम्हार की यात्रा का वर्णन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Literature Festival 2023 : डिजाइन और टेक्नोलॉजी से सिरेमिक इंडस्ट्री में ला दी थी क्रांति

Jaipur Literature Festival 2023 : डिजाइन और टेक्नोलॉजी से सिरेमिक इंडस्ट्री में ला दी थी क्रांति

इतिहासकार और प्रसारक निदेशक ट्रिस्ट्राम हंट ने द रेडिकल पॉटर: जोशिया वेगवुड एंड द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ ब्रिटेन में अब तक के सबसे महान अंग्रेजी कुम्हार की यात्रा का वर्णन किया है। हंट ने कहा कि योशिय्याह वेजवुड ने डिजाइन, उत्पादन, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी को एक साथ जोड़कर ब्रिटेन में सिरेमिक इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी। मैने करिश्माई, लेकिन विरोधाभासी व्यक्ति का एक समृद्ध चित्र चित्रित किया है, जिसने जॉर्जियाई ब्रिटेन को दुनिया का सबसे स्टाइलिश देश बना दिया। योशिय्याह वेजवुड न केवल लंदन, लिवरपूल, बाथ और डबलिन बल्कि अमेरिका और दुनिया के लक्जरी बाजारों को बदल दिया, जिससे एक बड़े उपभोक्ता समाज में प्रवेश करने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार और नस्लवाद के विचार कभी काम नहीं करते

राजनीति के साथ-साथ अपने डिजाइनों में भी कट्टरपंथी

ट्रिस्ट्राम हंट उन्हें 'अठारहवीं सदी का स्टीव जॉब्स' कहते हैं। लेकिन, वेजवुड अपने दिमाग और राजनीति के साथ-साथ अपने डिजाइनों में कट्टरपंथी थे। उन्होंने मुक्त व्यापार और धार्मिक सहिष्णुता के लिए अभियान चलाया, रॉयल सोसाइटी के लिए कागजात पढ़े और बर्मिंघम की प्रसिद्ध लूनर सोसाइटी के सदस्य बने। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने सिरेमिक इमैन्सिपेशन बैज बनाया, जिसमें एक गुलाम को जंजीरों में जकड़ा हुआ दिखाया गया था और लिखा था 'क्या मैं एक आदमी और एक भाई नहीं हूं?' जो उन्मूलनवादी आंदोलन का प्रतीक बन गया। ट्रिस्ट्राम हंट ने कहा कि यह किताब वेजवुड की ऊर्जा और मौलिकता और अठारहवीं शताब्दी के ब्रिटेन के परिवर्तन में उनके असाधारण योगदान को दर्शाता है।