29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BJP : चुनावी सरगर्मियां तेज़, पीएम मोदी के बाद अब यहां ‘ताकत’ दिखाएंगे अमित शाह

Rfajasthan Assembly Election 2023 Home Minister Amit Shah Visit news : चुनावी सरगर्मियां तेज़, पीएम मोदी के बाद अब यहां 'ताकत' दिखाएंगे अमित शाह

2 min read
Google source verification
Rfajasthan Assembly Election 2023 Home Minister Amit Shah Visit news

जयपुर।

प्रदेश में नेतृत्व की कमी से जूझ रही भाजपा का सहारा केंद्रीय नेता ही बने हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के लगातार दो दौरों के बाद अब इस माह के अंत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का राजस्थान दौरा तय किया जा रहा है।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह का उदयपुर दौरा होगा। शाह का इस माह में आने का कार्यक्रम तो तय कर दिया है, लेकिन वे आएंगे कब? इसे लेकर उच्च स्तर पर मंथन जारी है। शाह के आने की संभावित तिथि 23 जून भी बताई जा रही है। वे यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकतेे हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम में भी सभा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों आमने-सामने हो रहे गहलोत-पायलट समर्थक ये दो सीनियर नेता?

भाजपा को मेवाड़-वागड़ में नेतृत्व की कमी अखर रही

भाजपा मेवाड़-वागड़ में पिछले कुछ चुनावों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में सरकार नहीं बनने के बाद भी उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद की 23 सीटों में से भाजपा को दस सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस 9 सीटें ही जीत पाई थी। बीटीपी ने भी इस चुनाव में दो सीटें जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी इस क्षेत्र में किस तरह से चुनाव लड़े। यह पशोपेश बना हुआ है।

इस बार पार्टी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ऐसे चेहरे की है, जो मेवाड़-वागड़ में चुनाव को संभाल ले। मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया जा चुका है, जबकि किरण माहेश्वरी का निधन हो चुका है। पार्टी ने चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर इस क्षेत्र को साधने की कोशिश तो की है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के टिकट वितरण में इन नेताओं की लग सकती है 'लॉटरी'

सीएम अशोक गहलोत लगातार मेवाड़-वागड़ का दौरा कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई घोषणा कर भाजपा की बेचैनी बढ़ाए हुए हैं। इसी काट में भाजपा ने पहले तो केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और फिर राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर की प्रेसवार्ता करवा यह बताने की कोशिश की है कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद सहित 7 जिलों में ओबीसी के डांगी और देवासी सहित अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। इस बहाने सीएम पर निशाना भी साधा जा रहा है। माना जा रहा है कि शाह जब उदयपुर आएंगे तो उनके भाषण में यह मुद्दा जरूर हावी रहेगा।


कोटा दौरा करेंगे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का कोटा दौरा तय किया जा रहा है। यह भी आज-कल में तय हो जाएगा। इस दौरान वे बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और एक कार्यक्रम उनका छात्रों के साथ भी हो सकता है। कोटा को कोचिंग हब माना जाता है, ऐसे में पार्टी यह विचार कर रही है कि उनका छात्र संवाद का कार्यक्रम भी रखा जाए।