28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आवासन मंडल…सरकार के फैसले का विरोध, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

द राजस्थान स्टेट पॉवर फायनेंस और फायनेंसियल सर्विसेज कॉऑपरेशन (आरएसपीएफ एण्ड एफएससीएल) को एक हजार करोड़ रुपए देने का विरोध आवासन मंडल में शुरू हो गया है। शुक्रवार को कर्मचारियों की गेट मीटिंग हुई।

Google source verification

जयपुर। द राजस्थान स्टेट पॉवर फायनेंस और फायनेंसियल सर्विसेज कॉऑपरेशन (आरएसपीएफ एण्ड एफएससीएल) को एक हजार करोड़ रुपए देने का विरोध आवासन मंडल में शुरू हो गया है। शुक्रवार को कर्मचारियों की गेट मीटिंग हुई।

बैठक में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंडल पर करीब 2700 करोड़ रुपए की देनदारियां हैं। ऐसे में मंडल ने राज्य सरकार के निर्देशों की पालना की तो मंडल के प्रोजेक्ट्स अटक जाएंगे और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रभाव पड़ेगा। प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार ने कहा कि मंडल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।सभा को महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया, महामंत्री महावीर सिहाग ने भी संबोधित किया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़