27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Worlds Oldest Rhino : दुनिया की सबसे उम्रदराज गैंडा की मौत पर सवाल

Worlds Oldest Rhino : दुनिया की सबसे उम्रदराज काली मादा गैंडा फौस्टा की 57 साल की उम्र में गोरोनगोरो क्रेटर में मौत हो गई है। तंजानियन कंजर्वेशन ने यह जानकारी दी। उसकी मौत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। A black rhino believed to be the oldest in the world has died in Tanzania at the age of 57, according to authorities in Ngorongoro where the animal was living.

less than 1 minute read
Google source verification
Worlds Oldest Rhino : दुनिया की सबसे उम्रदराज गैंडा की मौत पर सवाल

Worlds Oldest Rhino : दुनिया की सबसे उम्रदराज गैंडा की मौत पर सवाल

दुनिया की सबसे उम्रदराज गैंडा की मौत पर सवाल

दुनिया की सबसे उम्रदराज काली मादा गैंडा फौस्टा की 57 साल की उम्र में गोरोनगोरो क्रेटर में मौत हो गई है। तंजानियन कंजर्वेशन ने यह जानकारी दी। उसकी मौत को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
गोरोनगोरो कंजर्वेशन एरिया अथॉरिटी (एनसीएए) के संरक्षण आयुक्त फ्रेडी मोंगी ने कहा कि फौस्टा नाम की मादा गैंडा की शुक्रवार को मौत हो गई। उसकी मौत स्वभाविक रूप से होने का संदेह है। मोंगी ने कहा कि रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि फौस्टा दुनिया में किसी भी गैंडे से अधिक समय तक जीवित रही और 2016 में अपने जीवन के अंतिम तीन वर्षों के लिए अभयारण्य में रखे जाने से पहले, 54 साल से अधिक समय तक गोरोनगोरो में रही। मादा गैंडा का स्वास्थ्य 2016 में बिगडऩा शुरू हुआ। इससे गैंडे ने अपनी आंखों की रोशनी भी खो दी थी। गौरतलब है कि गैंडों की जीवन प्रत्याशा जंगल में 37 से 43 वर्ष के बीच है और वे कैप्टिविटी में 50 साल और उससे अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग