
रीको कांटा चौराह अब जाना जाएगा महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा के नाम से
ढोल ताशों की गूंज के साथ समाज के लोग जमकर नाचे।
मुहाना मंडी परिसर में फुले सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के सिद्धान्तों का अनुसरण किया। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सैनी, राजस्थान माली महासभा के अध्यक्ष छुटटन लाल सैनी, रमेश सैनी, रवि प्रकाश सैनी, विक्की मावर मौजूद रहे। मंत्री और तंवर ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वे महान क्रांतिकारी के साथ साथ समाज सुधारक, प्रबुद्ध विचारक तथा नारी शिक्षा एवं सामाजिक सदभाव के लिए सदैव जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले दोनों का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है।
चुनावी साल में दी बड़ी सौगात
चुनावी साल में कार्यक्रम में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने मानसरोवर रीको धर्म कांटा चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से करने की और उनकी मूर्ति स्थापित व सौन्दर्यकरण करने के लिए पच्चीस लाख रूपए विधायक कोष से देने की कार्यक्रम में घोषणा की।
—महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रवक्ता भवानी शंकर माली ने बताया कि सांगानेर माली सैनी समाज धर्मशाला से वाहन रैली निकाली गई। 20 किलोमीटर लंबी वाहन रैली मुहाना मंडी तक निकाली गई। प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इधर सहकार मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की आदमकद मूर्ति पर पुष्पांजलि दी। पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, समाज कल्याण विभाग की चेयरमैन अर्चना शर्मा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन डूंगरराम गेदर, केश कला बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र गहलोत, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामसहाय बाजिया मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने महात्मा फुले अमर रहे के साथ कहो दिल से अशोक गहलोत फिर से, चौथी बार गहलोत सरकार के नारे भी लगाए।
—विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शिरकत की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अनुभव चन्देल, प्रदेश महामंत्री पूनमचंद कच्छावा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रतिभाओं को सम्मानित कर हौंसलाअफजाई की गई।
Published on:
11 Apr 2023 10:52 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
