
14.37 लाख कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत सब्सिडी में राइडर, हटाने के लिए सरकार अब चेती
भवनेश गुप्ता/जयपुर। प्रदेश के 14.37 लाख विद्युत कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल के जरिए हर माह 1 हजार रुपए सब्सिडी मिलने की कवायद फिलहाल रुक गई है। राज्य सरकार की ओर से किसान मित्र उर्जा योजना के प्रारूप में बदलाव करने के कारण यह स्थिति बनी है। इस प्रारूप (गाइडलाइन) में सब्सिडी के लिए योग्य उपभोक्ता के लिए कई राइडर लगाए दिए गए थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों की आपत्ति के बाद इसे रोका गया।
अब इसमें सरलीकरण करने का तर्क दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री इस योजना की लांचिंग करने वाले थे, लेकिन एनवक्त पर इसे रोक दिया गया। जबकि, सरकार ने ही योजना के ड्राफ्ट को मंजूर कर मई से ही लागू करने की तैयारी की थी। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार में शुरू हुई इस स्कीम में कांग्रेस सरकार बदलाव कर लागू कर रही है। इससे सरकार पर 1450 करोड़ रुपए वित्तीय भार आएगा।
प्रारूप में सब्सिडी के लिए ये राइडर, अब दोबारा होमवर्क
-योजना का फायदा मीटर्ड कृषि कनेक्शनधारियों को ही मिलेगा, फ्लेटेउ कनेक्शनधारी को नहीं।
-केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों और आयकर दाता कृषि उपभोक्ताओं को इसका फायदा नहीं देना।
-आधार संख्या व बैंक खाते को योजना से जोड़ना अनिवार्य
-बिजली बिल राशि बकाया नहीं होने चाहिए। बकाया बिल का भुगतान करने पर अनुदान राशि अगले बिल में जुड़ेगी।
-योजना लागू होने से पहले के बिजली के बकाया राशि को अनुदान में समायोजित नहीं करेंगे।
-यदि किसान बिजली का कम उपभोग करता है और उसका बिल 1 हजार रुपए से कम आता है तो वास्तविक बिल एवं अनुदान राशि की अंतर राशि उसके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
(इनमें से कई शर्त हटाने की कवायद चल रही है)
किस डिस्कॉम में कितने कृषि उपभोक्ता
जयपुर डिस्कॉम— 5.38 लाख
जोधपुर डिस्कॉम— 3.69 लाख
अजमेर डिस्कॉम— 5.30 लाख
Updated on:
02 Jul 2021 08:49 am
Published on:
01 Jul 2021 11:37 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
