जयपुर

अब नहीं कर सकेगा मालपाणी अस्पताल भोले भाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, कंपनी ने छीने यह अधिकार

कम्पनी ने मालपाणी अस्पताल से ट्रायल छीना

2 min read

विकास जैन / जयपुर . दवा कम्पनी ग्लेनमार्क ने दवा के अनैतिक प्रयोग (ड्रग ट्रायल) के आरोपों से घिरे मालपाणी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से ट्रायल छीन लिया है। कम्पनी ने अपनी दवा जीआरसी 27864 के ट्रायल के लिए इस अस्पताल को सस्पेंड कर दिया है। अब इस अस्पताल के खिलाफ एफआइआर की मांग भी उठ रही है।

कम्पनी ने कहा है कि वह भारत सहित कई देशों में वर्षों से ड्रग ट्रायल करती रही है। इस दवा की ट्रायल भारत के कई अस्पतालों में चल रही है। जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालपाणी अस्पताल को छोड़कर कहीं से भी अनैतिक ट्रायल की शिकायत नहीं मिली है। ऐसे में अन्य अस्पतालों में ट्रॉयल जारी रहेगा। मरीजों की सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें मिलना गंभीर है। ऑस्टियो आर्थराइटिस दर्द के लिए ग्लेनमार्कस मोलेक्यूल जीआरसी 27864 के ट्रायल का सैकंड फेज चल रहा है। मालपाणी अस्पताल ने इसके लिए केवल 3 मरीजों को चिह्नित कर पंजीकृत किया है।

कमेटी के कुछ सदस्यों का तो पता ही नहीं
इस बीच अस्पताल में तीसरे दिन भी जांच जारी रही और केन्द्रीय औषधि मानक संगठन की केन्द्रीय टीम ने जांच की। राज्य की टीम ने अब चूरू और भरतपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल में दिहाड़ी के नाम पर लाए गए लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद टीम गांव जाकर उन लोगों से पूछताछ करेगी।

मामला गंभीर, सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे
देशभर में अनैतिक ड्रग ट्रायल को लेकर इंदौर के स्वास्थ्य अधिकार मंच ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रखी है। पत्रिका में प्रकाशित खबरों के आधार पर मंच के अमूल्य निधि, चिन्मय मिश्र ने केंद्र और राज्य सरकार को शिकायत भेजी है। अमूल्य ने कहा कि मामला गम्भीर है, इस अस्पताल में अब तक हुए सभी ट्रायल की जांच होनी चाहिए। इस मसले को सुप्रीम कोर्ट के पटल पर भी रखेंगे।

ये भी पढ़ें

आपने रोहित शेट्टी की फिल्मों में ही देखा होगा ऐसा स्टंट, जयपुर में हुआ Real Accident

Published on:
23 Apr 2018 08:33 pm
Also Read
View All
Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

अगली खबर