राइट टू हेल्थ बिल Right To Health Bill से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिल वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे चिकित्सकों को मेडिकल टीचर्स का समर्थन भी मिल गया है। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी संभावना बन रही है कि चिकित्सकों की आज शाम सरकार से वार्ता हो सकती है जिससे पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध को तोडऩे में मदद मिल सकती है।
जानकारी के मुताबिक निजी चिकित्सकों के समर्थन में RMCTA और MCTAR ने कल महाबंद का ऐलान कर दिया है। हालांकि उनका कहना है कि इस दौरान इमरजेंसी और आईसीयू की सेवाएं चालू रखी जाएंगी। वहीं चिकित्सक सरकार से वार्ता की तैयारी भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम सात बजे सीएम अशोक गहलोत जयपुर वापस आएंगे जिसके बाद चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल की सीएम या सीएस स्तर पर वार्ता की संभावना है। निजी चिकित्सकों ने दोपहर तीन बजे इस संबंध में एक प्रेसवार्ता भी करने का निर्णय लिया है जिसमें वह आगे की रणनीति का ख्ुालासा कर सकते हैं।
चिकित्सकों के आंदोलन के बीच प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मंगलवार को आगरा रोड पर हुई दुर्घटना में घायल मरीज को जब सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसका सिटी स्केन करवाने की बात कही लेकिन काउंटर पर कार्यरत कार्मिकों ने मरीज के आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र लेकर आने या फिर 1100 रुपए जमा करवाए जाने के बाद ही सिटी स्केन करवाने की बात कही।