राइट टू हेल्थ बिल विरोध (Right to Health Bill Protest) को लेकर मंगलवार को डाक्टर्स की ओर से प्रस्तावित महाबंद को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए जूनियर रेजीडेंट के नए पद (1000 Junior Residents accepted) सृजित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए एक हजार जूनियर रेजीडेंट के पद स्वीकृत किए गए हैं। यह पद आगामी छह माह के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जूनियर रेजीडेंट पद की स्वीकृति मिलने के साथ ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं और सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य को बुधवार को ही वॉक इन इंटरव्यू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।