जयपुर। राजस्थान में Right to Health Bill को लेकर डॉक्टरों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। जयपुर में सोमवार को बिल के विरोध में डॉक्टरों ने महारैली आयोजित की। इस रैली के जरिए डॉक्टर्स सरकार को मैसेज देने का प्रयास करेंगे कि जब तक बिल वापस नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। इसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए डॉक्टरों ने भाग लिया।
महारैली में शामिल होने के लिए चिकित्सक सुबह से ही एकत्र होने लगे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पास से महारैली शुरू हुई। यह महारैली शहर के व्यस्ततम इलाकों सूचना केंद्र, महारानी कॉलेज, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, अजमरी गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम आदि से होते हुए वापस एसएमस मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। रैली में चिकित्सकों के साथ उनके परिजन और अस्पताल का स्टाफ भी शामिल है। रैली के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के हाल खराब है।