5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Right to Health Bill: सरकार से समझौते के बावजूद SMS में की रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी, दो धड़े में रेजिडेंट्स

निजी चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल को लेकर मशाल रैली निकाल रहे हैं , तो वहीं इस मुद्दे को लेकर अब रेजिडेंट्स दो धड़े में बंट चुके हैं

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 01, 2023

जयपुर। एक ओर जहां निजी चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल को लेकर मशाल रैली निकाल रहे हैं , तो वहीं इस मुद्दे को लेकर अब रेजिडेंट्स दो धड़े में बंट चुके हैं। शुक्रवार देर रात जीबीएम में काम पर वापस लौटने को लेकर रेजिडेंट्स दो गुट में बंट गए। ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ने हडताल जारी रखने का निर्णय लिया जिसका असर शनिवार को प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में नजर आया। वहीं दूसरी ओर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे रेजिडेंट्स की रिपोर्ट मांगी है और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने यूटीबी पर लगे डॉक्टर्स का बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है जिससे अस्पतालों में व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

मरीजों का आना हुआ कम
डॉक्टर्स की हड़ताल का असर अब अस्पतालों में नजर आने लगा है। शनिवार को एसएसएम अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी कम रही। जहां कुछ दिन पहले तक सुबह सात बजे से ही मरीजों का पर्ची के लिए कतार में लगना और ओपीडी के बाहर जुटना शुरू हो जाता था। ऐसा आज अस्पताल में नहीं था। इलाज के लिए मरीज और उनके परिजन पहुंचे तो थे लेकिन उनकी संख्या अन्य दिनों की तुलना में बेहद कम थी। मौके पर तैनात सुरक्षा गार्डों का भी कहना था पिछले कई दिनों से जो हड़ताल को लेकर अस्पताल में जिस प्रकार की स्थितियां रही हैं, उसे देखते हुए अब मरीजों ने भी आना कम कर दिया है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को कुछ रेजिडेंट्स काम पर लौटे तो इनमें से भी कुछ अपनी उपस्थिति देकर वापस हॉस्टल चले गए। ऐसे में अस्पताल में जो मरीज आए भी थे तो उन्हें देखने के लिए डॉक्टर नहीं थे।

अनुपस्थित रेजिडेंट्स का रिकॉर्ड मांगा
रेजिडेंट्स की इस हड़ताल को देखते हुए अब उन पर सख्ती करने की तैयारी की जा रही है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह विभागवार अनुपस्थित चल रहे रेजिडेंट्स की संख्या की सूची भेजें जिससे उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाही की जा सके। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए थे कि वह काम में अनुपस्थित चल रहे रेजिडेंट्स पर सख्ती करें।

यूटीबी पर लगे डॉक्टर्स का बढ़ाए कार्यकाल
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल को देखते हुए यूटीबी पर लगाए गए डॉक्टर्स का कार्यकाल भी बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इन डॉक्टर्स का कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था लेकिन अब इसे तीन माह के लिए और बदाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता ने इस संबंध में जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ आरपी माथुर को पत्र लिखा है जिसमें भर्ती के दौरान शामिल शर्तों के मुताबिक चिकित्सकों को एक्सटेंशन देने के निर्देश दिए गए हैं।

आज झुंझुनू जाएगी मशाल यात्रा
जयपुर से शुरू होकर सीकर पहुँच चुकी निजी चिकित्सकों की मशाल यात्रा अब झुंझुनू का रुख करेगी। डॉक्टर दीपिका और भारती की अगुवाई में यह मशाल लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, मंडावा होते हुए झुंझुनू पहुंचेगी और आमजन को इस बिल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देगी।