
सिर्फ वेब के लिए....जापानी निवेश की चाह, सरकार 'खेल' से खोलेगी राह
जयपुर। राज्य सरकार खेल के जरिए प्रदेश में जापानी कम्पनियों का निवेश बढ़ाने की तैयारी में है। इन्वेस्ट राजस्थान समिट से पहले जापान की बड़ी कंपनियों के लिए गोल्फ टूर्नामेंट कराया जाएगा। जानकारों का कहना है कि खेल तो जरिया है, जबकि वास्तव में सरकार की मंशा है कि अलवर के नीमराणा और गिलोथ में बने जापानीज जोन में और नई जापानी कंपनियों को निवेश के लिए तैयार किया जाए। रीको की ओर से टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी की जा रही है। संभवत: 15 जनवरी को रामबाग गोल्फ क्लब में ये प्रतियोगिता शुरु होगी। सरकार ने जापान एक्सर्टनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेट्रो) और भारत में जापान के दूतावास को आमंत्रण भेज दिया है। टूर्नामेंट में जापानी कंपनियों के उच्च स्तरीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके बाद यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा। खेल के बाद सरकार की ओर से औपचारिक कार्यक्रम आयेाजित किया जाएगा, जिसमें नए निवेशकों के साथ निवेश करार किए जाएंगे।
600 एकड़ में निवेश की जमीन तैयार
निवेश सम्मेलन से पहले रीको ने नीमराणा और गिलोथ के जापानीज जोन में खाली पड़ी जमीन को रेडी टू सैटअप यानि निवेश के लिए तैयार कर लिया है। करीब 200 एकड़ नीमराणा में जबकि 400 एकड़ जमीन गिलोथ औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों के लिए तैयार है। सरकार की योजना है कि इसी भूमि पर नई जापानीज कंपनियों के निवेश को आकर्षित किया जाए। ताकि इन कंपनियों को जापानी निवेशकों की आशानुरूप औद्योगिक वातावरण दिया जा सके।
डेढ़ साल से चल रही कवायद
कोविड की शुरुआत के बाद जब चीन से कंपनियों के पलायन की चर्चाएं होने लगी तभी राज्य सरकार ने जापानी कंपनियों को हमारे यहां निवेश को लुभाने के लिए कवायद शुरु की थी। इस मामले में मुख्य सचिव स्तर से जापान के दूतावास को पत्र लिख कर निवेश की सूरत में हर संभव मदद का वादा किया गया था।
अभी 49 कंपनियों के प्लांट संचालित
फिलहाल नीमराणा में बने जापानीज जोन में 49 जापानी कंपनियों के प्लांट संचालित हैं। इनमें होंडा कार्स, होंडा मोटरसाइकिल और ऑत्सुका केमिकल्स जैसी कंपनियां प्रमुख हैं।
Published on:
24 Dec 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
