22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाढ़ राहत के लिए उत्तराखंड सरकार को 25 करोड़ रुपए दिए

Reliance Industries Donates Rs 25 Crores To Uttarakhand Govt : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाढ़-राहत प्रयासों में हिमालयी राज्य की मदद के लिए उत्तराखंड को 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। अनंत अंबानी ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
pushkar_dhami.jpg

Reliance Industries Donates Rs 25 Crores To Uttarakhand Govt : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाढ़-राहत प्रयासों में हिमालयी राज्य की मदद के लिए उत्तराखंड को 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। इस साल उत्तराखंड में बारिश से जुड़ी आपदाओं के चलते 111 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 45,650 परिवार प्रभावित हुए हैं। अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में कहा, "हमें उम्मीद है कि यह पहल उत्तराखंड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरू करने के राज्य सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाएगी।"

अंबानी ने पत्र में लिखा, "रिलायंस में हम विभिन्न शिक्षा और सामाजिक विकास पहलों के माध्यम से 10 वर्षों से अधिक समय तक राज्य के भागीदार रहने के लिए भाग्यशाली हैं।" अक्टूबर 2020 में, अनंत अंबानी ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद करने के लिए 5 करोड़ रुपए का दान दिया था।

2021 में रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) द्वारा राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए 5 करोड़ रुपए का दान दिया गया। शनिवार को एक आरआईएल प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले साल बद्रीनाथ और केदारनाथ की मंदिर समितियों को 2.5-2.5 करोड़ रुपये का दान दिया था। रिलायंस 2013 की बाढ़ के बाद से कठिन समय में उत्तराखंड के साथ खड़ा रहा है, जिससे व्यापक क्षति हुई थी। रिलायंस ने 2021 में बाढ़ के बाद और क ोविड-19 महामारी के दौरान भी राज्य के लोगों की थी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग