
तैयारियों का जायजा लेते सीएम भजनलाल शर्मा
जयपुर। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आरंभ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 9 दिसंबर को राजधानी जयपुर में समिट का उद्घाटन करने के साथ होगा। बतौर मुख्य अतिथि पीएम मोदी उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य सहित 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं। कार्यक्रम से पहले सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और सुरक्षा समेत विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11 आईपीएस अधिकारियों सहित 4,000 पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। शिखर सम्मेलन में निवेशकों, व्यापारियों और राजदूतों सहित 185 राज्य अतिथि शामिल होंगे। उनके ठहरने के लिए चार पांच सितारा होटल आरक्षित किए गए हैं। प्रत्येक अतिथि को प्रोटोकॉल प्रबंधन के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट के मुख्य आकर्षणों में उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स’ के अलावा, प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल हैं। इससे अतिरिक्त ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का एक प्रमुख आकर्षण राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो भी है, जिसमें राजस्थान पैवेलियन, कंट्री पैवेलियन, स्टार्टअप पैवेलियन और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) सहित प्रमुख भारतीय और वैश्विक व्यापार समूहों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जाएगी। यह प्रदर्शनी राजस्थान में अपार संभावनाओं और व्यवसायों के विकास के लिए प्रगतिशील नीतियों को प्रदर्शित करेगी।
Published on:
07 Dec 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
