
बोले, सरल और स्पष्ट हो पॉलिसी, ताकि निवेशकों को हो आसानी
जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवेश से संबंधित एमओयू को धरातल पर उतारने की इच्छा जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए समयबद्ध काम किया जाए और छोटे निवेशों को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से उनके कार्यकाल के पहले ही वर्ष में प्रदेश में औद्योगिक विकास का विस्तार होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर राइजिंग राजस्थान समिट के तहत विभागीय स्तर पर होने वाली प्री समिट की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पॉलिसी निर्माण पर विभाग गहन विश्लेषण कर इन्हें सरल, स्पष्ट बनाए, ताकि निवेशकों को निवेश करने में आसानी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय समिट का स्थान, ब्रांडिंग, डेलीगेट एवं वक्ताओं का चयन कर प्रोग्राम का शेड्यूल निर्धारित किया जाए, जिससे प्री समिट सफल हो सके। प्री समिट में प्रमुख कॉर्पोरेट्स, व्यापार संघों, सीईओ, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाए।.....
पर्यटन से मजबूत बने अर्थव्यवस्था
उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि नई पर्यटन नीति के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। उन्होंने एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए, वहीं वाइल्डलाईफ, डेजर्ट और धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने को भी कहा।
Published on:
07 Oct 2024 05:18 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
