
जयपुर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों से अपने मेडल्स गंगा में प्रवाहित नहीं करने की अपील की है। सांसद ने एक ट्वीट अपील में कहा, 'केंद्र सरकार की हठधर्मिता से आहत होकर अपनी मेहनत से अर्जित मेडल्स को गंगा में बहाने का निर्णय वापस लें, क्योंकि ये निर्णय हताशा का प्रतीक है और हताश होकर कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती।
'आंदोलन के और भी कई रास्ते'
सांसद बेनीवाल ने कहा कि आज पूरा देश पहलवानों के साथ खड़ा है। अपनी बात को प्रमुखता से रखने और आंदोलन करने के लोकतंत्र में और भी बहुत रास्ते हैं। जिस मेडल को जीतने के लिए आपने अपना बचपन, अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया, उन मेडल्स में देश की और समाज की भावनाएं भी जुड़ी हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आपकी भावनाओं का सम्मान करती है और संघर्ष में हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। निश्चित तौर पर न्याय की लड़ाई में सच्चाई की जीत होगी।'
मोदी-शाह से हस्तक्षेप की अपील
सांसद बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने और पहलवानों से सकारात्मक वार्ता करने की अपील की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट सन्देश में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टैग करते हुए कहा, 'पहलवान इंसाफ मांग रहे हैं और लोकतंत्र में इंसाफ की उम्मीद चुनी हुई सरकारों से होती है, इसलिए हठधर्मिता को त्याग कर त्वरित प्रभाव से इस मामले में न्यायोचित निर्णय लें। पहलवानों ने यदि मेडल्स गंगा में बहा दिए तो यह देश के लिए शर्मिंदगी का बहुत बड़ा विषय अंतरराष्ट्रीय मंच पर बनेगा।
Published on:
31 May 2023 11:42 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
