https://www.patrika.com/rajasthan-news/
बाड़मेर/ जैसलमेर/ जयपुर। बाड़मेर में सर्किट हाऊस के सामने आज सुबह एक निजी बस ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। मोटर साइकिल सवार के सर पर गहरी चोट आई। साई पसलिया के भी चोटें आई। मोटर साइकिल सवार को लोगों ने राजकीय चिकित्सालय ले गए वहां पर उसका उपचार चल रहा है।
सोमवार सुबह तेज रफ्तार बस ने सर्किट हाऊस के पास मोटर साइकिल सवार कमल पुत्र प्रहलाद राम को पीछे से टक्कर मारी। जिससे कमल को गहरी चोटें आई। कमल को तुरंत राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्केन के लिए भेजा गया। सर्किल हाऊस के आगे ब्रेकर होने के बादजूद बस चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से बस चलाई। जिसके कारण यह हादसा हुआ। बस चालक मौके से फरार हो गया।
गाय से भिड़ी कार
वहीं पोकरण के लाठी-सोढाकोर गांव के बीच रविवार रात 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही एक गाड़ी कि सड़क पार कर रही गाय से भिड़ंत हो गई। जिससे गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को राहगीरों द्वारा लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों जोधपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में जोधपुर के चौपासनी निवासी हितेश 25 वर्ष पुत्र चन्द्र शेखर व रोहित 30 वर्ष पुत्र प्रकाश माहेश्वरी घायल हुए थे।