
गठवाड़ी कस्बे से गुजर रहे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे 148 पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आमजन चिंतित है। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीण अब एकजुट हो गए हैं। गठवाड़ी दौरे पर आए जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक गोपाल मीणा ने भी यहां बस स्टैण्ड पर ग्रामीणों से मुलाकात की।
इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी, नवल चौधरी, रामकुंवार यादव, गिरधारी लाल जांगिड़ सहित अन्य ने हाईवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक से चर्चा की।
मौके पर पूर्व विधायक मीणा ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों पर लगाम कसने के लिए प्रत्येक 10 किमी की दूरी पर स्वाचालित कैमरे लगाए जाएं।
जिससे ओवरस्पीड में चलने वाले वाहनों पर ज्यादा कार्रवाई हो। पूर्व विधायक सहित ग्रामीणों ने हाईवे पर वाहनों के बढ़ते आवागमन को लेकर केन्द्र सरकार से इसे फोरलेन बनाने की मांग की है।
Published on:
07 Jun 2025 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
