जयपुर. जगतपुरा (Jagatpura) के कुसुम विहार कॉलोनी (Kusum vihar colony) में जेडीए अभियंता 1.64 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण (Road Construction) में 1.90 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी कर चुके हैं। संबंधित फर्म को कार्यादेश देने की तैयारी भी हो चुकी है। जोन एक्सईएन तरुण सिंघल की मानें तो अभी संबंधित फर्म से रेट कम करने के लिए कहा है। उसके बाद ही कार्यादेश दिया जाएगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि फर्म महज डेढ़ फीसदी कम करने को तैयार हुई है और अब कार्यादेश देने की तैयारी की जा रही है।दरअसल, इस सड़क निर्माण में जेडीए को 42 लाख रुपए की चपत लगाने की तैयारी की जा चुकी है। क्योंकि जोन में सड़क निर्माण से संबंधित जो भी काम हो रहे हैं, उनकी रेट चार से 10 फीसदी तक कम बेसिक शेड्यूल रेट (बीएसआर) पर हो रहा है। यदि इसी रेट पर काम दिया जाता तो जेडीए को 16 लाख रुपए और बचते। लेकिन, अभियंताओं ने इसे 26 लाख रुपए ज्यादा पर दे दिया। ऐसे में जेडीए को सीधे-सीधे 42 लाख रुपए की चपत लगाने का रास्ता साफ कर दिया।
चेयरमैन ने उठाए सवाल
इस संबंध में ग्रेटर नगर निगम के चेयरमैन रामस्वरूप मीणा ने आयुक्त रवि जैन और अभियांत्रिकी शाखा, द्वितीय के निदेशक मनोज सोनी के यहां आपत्ति दर्ज कराई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। चेयरमैन ने लिखा है कि एक तरफ तो 10 फीसदी तक कम बीएसआर पर काम किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर 15.78 फीसदी अधिक बीएसआर पर काम क्यों दिया जा रहा है?