7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के दबाव से सड़क धंसी, नीचे निकला 20 फीट गहरा गड्ढा

जयपुर के खातीपुरा स्थित नृसिंह मंदिर के सामने गुरुवार को मुख्य सड़क धंस गई। यहां करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
road_par_gadda.gif

जयपुर के खातीपुरा स्थित नृसिंह मंदिर के सामने गुरुवार को मुख्य सड़क धंस गई। यहां करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो छोटे से गड्ढे में एक गाड़ी फंस गई थी। उसे लोगों ने निकलवाया।

इसके बाद जब लोगों ने सड़क की परत को हटाया तो करीब 20 फीट गहरा गड्ढा था। ग्रेटर नगर निगम के एईएन राजेन्द्र कुमार के अनुसार सूचना पर निगम टीम ने गड्ढे में मिट्टी भरी। निगम अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी सूखी निकली है। ऐसे में सीवर या पानी लाइन के लीकेज के आसार नहीं हैं। हो सकता है कि पहले कभी लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो।

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज, अब ऐप पर देख सकेंगे बस की लाइव लोकेशन, उसी से बुक कर सकेंगे बुक

स्थानीय निवासी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच कई दिन पहले छोटा सा गड्ढा था, लेकिन वाहनों की आवाजाही से ये बढ़ता चला गया। क्षेत्रीय पार्षद वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गड्ढा होने की वजह से करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर यातायात रोक दिया था।

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने बताई 50 साल पुरानी बात, कहा- मैं भी प्राइवेट नौकरी के लिए खूब भटका