इसके बाद जब लोगों ने सड़क की परत को हटाया तो करीब 20 फीट गहरा गड्ढा था। ग्रेटर नगर निगम के एईएन राजेन्द्र कुमार के अनुसार सूचना पर निगम टीम ने गड्ढे में मिट्टी भरी। निगम अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी सूखी निकली है। ऐसे में सीवर या पानी लाइन के लीकेज के आसार नहीं हैं। हो सकता है कि पहले कभी लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो।
गुड न्यूज, अब ऐप पर देख सकेंगे बस की लाइव लोकेशन, उसी से बुक कर सकेंगे बुक
स्थानीय निवासी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच कई दिन पहले छोटा सा गड्ढा था, लेकिन वाहनों की आवाजाही से ये बढ़ता चला गया। क्षेत्रीय पार्षद वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गड्ढा होने की वजह से करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर यातायात रोक दिया था।